Vivo Y29t 5G: दोस्तों वीवो कंपनी अपने Y सीरीज को आगे बढ़ते हुए इस सीरीज के अंदर एक नया फोन को लांच कर दिया है जिसका नाम है Vivo Y29t 5G। दरअसल कंपनी इस फोन को सबसे पहले सिंगापुर में लॉन्च किया है। इससे यह पता चलता है कि यह फोन भारत में बहुत जल्दी लॉन्च होने वाला है। तो चलिए चलकर जानते हैं मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स नया रहेगा।

Vivo Y29t 5G Display
बात करें अगर इस मोबाइल पर मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में तो इसमें 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगा। और ये डिस्पले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आती है और ये डिस्पले 570 nits का पिक ब्राइटनेस दे रही है।
Vivo Y29t 5G Processor
इस मोबाइल की प्रोसेसर डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें लगी है MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट जो की एक 6एनएम पर आधारित चिपसेट रहने बाला है। इसमें एंड्रॉयड वर्जन 15 ऑपरेटिंग सिस्टम आती है।
Vivo Y29t 5G Camera
कैमरा की बात करो तो इस मोबाइल पर पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिलता है। जिसमें से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और साथ में 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दी गई है। इसमें आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है।
Vivo Y29t 5G Battery
बात करें इस मोबाइल की बैटरी परफॉर्मेंस के बारे में तो इसमें 6000mAh की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। और यह बैटरी सिर्फ 15 वाट की चार्जर से चार्ज होता है। मोबाइल पर बैकअप आपको काफी अच्छी देखने को मिलेगी। नॉर्मल इस्तमाल पे करीब दो दिन तक आपको यह फोन बैकअप देने वाला है।
Vivo Y29t 5G Price
बात करें अगर इस मोबाइल की कीमत के बारे में तो इस फोन को सबसे पहले सिंगापुर में लॉन्च किया गया है। और इस फोन की सिंगापुर में 6GB Ram और 128GB बाली स्टोरेज की कीमत SGD 209 लगभग 12,800 रुपए रहेगी।